skip to main  |
      skip to sidebar
विश्व महिला दिवस  के अवसर पर
समस्त  नारी जगत का अभिनन्दन और बधाई !
साथ ही  नारी जगत का सम्मान और संरक्षण  करने वाले
समस्त पुरुष  समाज के प्रति हार्दिक कृतज्ञता.......
पुरुष  ने नारी को सदैव  सम्मान , स्नेह  और  सुरक्षा  का
वातावरण दे कर नारी को पूज्या बताया है  मैं  मन से आभारी हूँ
___________अभी ज़रा शूटिंग में व्यस्त  हूँ मित्रो !
आप कृपया देखिये  मेरा काम  star plus पर रोज़ाना रात को
10 बजे और शाम 6 बजे " सबकी लाडली बेबो" में..........
रुचिप्रिया
 
 
जीवन के झंझावातों से क्या  डरना
पथ में बाधाओं की चिन्ता क्या करना
संकट  के भुजपाश मिलें तो रोना क्यों
मुश्किल हो यदि लक्ष्य तो साहस खोना क्यों
क्षण भर भी  न रहूँ  व्यर्थ की  बातों में
हिम्मत की पतवार  थाम लूँ   हाथों में
लेकर प्रभु का नाम, राह पर  डटी रहूँ
मन में रख विश्वास, चाह पर डटी रहूँ
बस इतना सा ज़र्फ़  मुझे  देना दाता !
बस इतना सा ज़र्फ़  मुझे  देना दाता !
 
 
सबसे पहले तो मैं आभारी हूँ  श्री एम् वर्मा,  रानी विशाल  और  
उड़न तश्तरी जी की  जिन्होंने मेरे  ब्लॉग पर आ कर  शुभकामना 
दी  और ज्योत्स्ना  की भी आभारी हूँ जिन्होंने  एक कमेन्ट दिया  
हालांकि मैं  वो प्रकाशित नहीं कर रही हूँ ।
मुझे  ब्लॉग लेखन का  अनुभव नहीं है । बस  मेरे शुभ चिन्तक  
और वरिष्ठ कवि/कलाकार  आदरणीय अलबेला खत्री ने  प्रेरित 
किया  और उन्होंने  ही  यह ब्लॉग बना कर  मुझे दिया है ।
 मैं  धीरे धीरे रंग में आने का प्रयास करुँगी....और  मेरी सर्वश्रेष्ठ  
अनुभूतियाँ  आप तक पहुंचाउंगी , ये मेरा वादा है ।
आप मुझे  अनेक  धारावाहिकों में अभिनय  करते देखते  होंगे.... अगली 
बार जब आप मुझे  देखें खासकर   चन्द्रमुखी  और  साईं बाबा में  तो
 प्लीज़  बताइयेगा ..मेरा काम आपको कैसा लगा
बहुत बहुत  धन्यवाद
रुचिप्रिया
 
 
हिन्दी ब्लॉग जगत के  समस्त 
वरिष्ठ  एवं  सम्मानित  विद्वान लेखकों को 
रुचिप्रिया भारतीय का  सादर  नमस्कार
मित्रो ! 
आज से मैं भी आपके  लेखन संसार  से जुड़ रही हूँ 
और मेरा प्रयास रहेगा  कि मेरी कविताओं 
और अन्य रचनाओं से
 हिन्दी  भाषा और साहित्य को  
कोई  ठेस  न पहुंचे..........अपितु 
इनके कोष में और अधिक संवर्धन हो।
आप सब के  स्नेह और आशीर्वाद की आकांक्षा में
सधन्यवाद,
रुचिप्रिया भारतीय