हिन्दी ब्लॉग जगत के समस्त
वरिष्ठ एवं सम्मानित विद्वान लेखकों को
रुचिप्रिया भारतीय का सादर नमस्कार
मित्रो !
आज से मैं भी आपके लेखन संसार से जुड़ रही हूँ
और मेरा प्रयास रहेगा कि मेरी कविताओं
और अन्य रचनाओं से
हिन्दी भाषा और साहित्य को
कोई ठेस न पहुंचे..........अपितु
इनके कोष में और अधिक संवर्धन हो।
आप सब के स्नेह और आशीर्वाद की आकांक्षा में
सधन्यवाद,
रुचिप्रिया भारतीय
9 comments:
ब्लोगजगत में स्वागत है
आपका स्वागत है ब्लोग जगत मे...!!
http://kavyamanjusha.blogspot.com/
आज ही अलबेला जी के यहाँ देखा.
आपका स्वागत है. नियमित लेखन के लिए शुभकामनाएँ.
सादर वन्दे!
आपका स्वागत है, लेखन केवल मन कि अभिव्यक्ति का ही माध्यम नहीं है बल्कि इससे समाज पर भी असर पड़ता है, अतः हम यह कामना करते हैं कि आपके मनकी अभिव्यक्ति इस समाज और शास्त्र दोनों कि समृद्धि का वाहक बने.
रत्नेश त्रिपाठी
रुचिप्रिया जी आपका ब्लोग जगत मे स्वागत है
http://hariprasadsharma.blogspot.com/
रुचिप्रिया जी के हिन्दी चिट्ठाकारी में आने से हिन्दी को सचमुच चार-चाँद लग गये हैं। स्वागत है। आपका आना हिन्दी के लिये सर्वविध मंगलमय हो।
अलबेला जी नए लोगों को हिंदी ब्लोजगत से जोड़ कर बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं...उम्मीद है कि आप भी अपने सतत प्रयासों के जरिए हिंदी की सेवा करती रहेंगी
ruchi priya ji, blog per aapka swagat hai,
mai TV shows to nahi dekhta per aasha hai,
ki kuch dino baad aapko ek achhe kavi ke
rup me dekh sakunga.
yun he likhte rahiye.
Post a Comment