सबसे पहले तो मैं आभारी हूँ श्री एम् वर्मा, रानी विशाल और
उड़न तश्तरी जी की जिन्होंने मेरे ब्लॉग पर आ कर शुभकामना
दी और ज्योत्स्ना की भी आभारी हूँ जिन्होंने एक कमेन्ट दिया
हालांकि मैं वो प्रकाशित नहीं कर रही हूँ ।
मुझे ब्लॉग लेखन का अनुभव नहीं है । बस मेरे शुभ चिन्तक
और वरिष्ठ कवि/कलाकार आदरणीय अलबेला खत्री ने प्रेरित
किया और उन्होंने ही यह ब्लॉग बना कर मुझे दिया है ।
मैं धीरे धीरे रंग में आने का प्रयास करुँगी....और मेरी सर्वश्रेष्ठ
अनुभूतियाँ आप तक पहुंचाउंगी , ये मेरा वादा है ।
आप मुझे अनेक धारावाहिकों में अभिनय करते देखते होंगे.... अगली
बार जब आप मुझे देखें खासकर चन्द्रमुखी और साईं बाबा में तो
प्लीज़ बताइयेगा ..मेरा काम आपको कैसा लगा
बहुत बहुत धन्यवाद
रुचिप्रिया
18 comments:
आपका बहुत बहुत स्वागत है। नया ब्लाग बनाने के लिये बधाई आपकी पोस्ट का इन्तज़ार रहेगा। जरूर देखेंगे आपका प्रोग्राम । शुभकामनायें
स्वागत है रूचिप्रिया
आपाके अभिनय के लिये ही हम आपको पहचानते है अब आपके विचार भी हमारे सामने होगे.
आपका .... स्वागत है..... आपके लेखन का इंतज़ार है...
www.lekhnee.blogspot.com
अब देखकर बतायेंगे. शुभकामनाएँ..
स्वागत है आपका , उम्मिद करता हूँ कि आप अपने लेखन से हिन्दी ब्लोगिंग को और समृद्ध बनायेंगी ।
सुस्वागतम- शुभकामनाएँ
"अभिनन्दन आपका ..."
प्रणव सक्सैना amitraghat.blogspot.com
स्वागत है आपका !!
स्वागत है जी !
रत्नेश त्रिपाठी
माफ करना जी, मैं धारावाहिक/टी.वी. नहीं देख पाता (हिम्मत ही नहीं होती)...ब्लाग पर अच्छा अच्छा लिखेंगी तो ज़रूर पढूंगा.
Aapka tahe dilse swagat hai!
सुस्वागतम रुचिप्रिया जी,बलोग तो अपने विचार रखने का माध्यम है,और आपके उतसाहवर्धन में मेरी ओर से कोई कमी नहीं होगी,शुभकामनायें
Aapka blogjagat mein swagat hai.... post ka intjaar rahega....
आपकी पोस्ट की प्रतीक्षा रहेगी ....शुभकामनाए !!
मेरे ब्लॉग पर भी पधारने का समय निकाले लिंक
http://kavyamanjusha.blogspot.com/
आपकी पोस्ट की प्रतीक्षा रहेगी
स्वागत
रूचि जी आपके ब्लॉग पर भ्रमण करकर आत्मिक संतुस्ठी मिली आपके चित्र तो बहुत ही ख़ूबसूरत हैं आपकी लेखनी तो उससे भी सुन्दर है
गुलाम नबी
www.gulamnabi86.blogspot.com
+919414095786
Post a Comment